Search Here

21 Dec 2023

341 sports infrastructure projects under Khelo India Scheme and National Sports Development Fund (NSDF) sanctioned

For development of interest of the youths of the States towards sports, till date this Ministry has sanctioned 341 sports infrastructure projects across the country under Khelo India Scheme and National Sports Development Fund (NSDF) of this Ministry. In addition, under the Khelo India Scheme, 1000 Khelo India Centres in 679 districts of 36 States/ Union Territories and 32 Khelo India State Centres of Excellence in 31 States/UTs, have been notified. Further, 296 sports academies have also been accredited in 23 States/UTs.

This information was given by Union Minister for Youth Affairs and Sports Shri Anurag Singh Thakur in a written reply to a question asked by Shri Ajay Pratap Singh in Rajya Sabha

More than 26 Lakh Youth have registered on the MY Bharat portal

 More than 26 Lakh youth have registered on the MY Bharat portal. Youth Police Experiential Learning Program is being organized through MY Bharat in consultation with Police Department of States/UTs. No Funds have been sanctioned as of now.

The closing ceremony of ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav' was marked with the national level programme of Meri Maati Mera Desh campaign’s Amrit Kalash Yatra at Kartavya Path in New Delhi on 31st October, 2023. During the program ‘Mera Yuva Bharat (MY Bharat)’ platform, an autonomous body as an overarching enabling mechanism, powered by technology, for youth development and youth led development through ‘Kartavya Bodh’ and ‘Seva Bhaav’, during the Amrit Kaal was launched.

13 हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा लागू



रकार, हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान, सुरक्षा उपकरणों, सुरक्षा जनशक्ति में वृद्धि करके तथा उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके, यात्रियों के समय को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। डिजी यात्रा, जो चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी का उपयोग करके बायोमेट्रिक-आधारित यात्रा के जरिए हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए सहज और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करती है, को 13 हवाई अड्डों पर भी लागू कर दिया गया है और अन्य हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी।

केन्द्रीय नागर उड्डयन राज्य मंत्री श्री वीके सिंह ने यह जानकारी लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

20 Jun 2023

सॉवरेन स्वर्ण बांड योजना 2023-24 (श्रृंखला I)- निर्गम मूल्य

In terms of Government of India Notification No.4(6)-B(W&M)/2023 dated June 14, 2023, Sovereign Gold Bonds 2023-24 (Series I) will be opened for subscription during the period June 19-23, 2023 with Settlement date June 27, 2023. The issue price of the Bond during the-

 subscription period shall be Rs 5,926 (Rupees Five Thousand Nine Hundred Twenty Six only) per gram, as also published by RBI in their Press Release dated June 16, 2023.

The Government of India in consultation with the Reserve Bank of India has decided to allow discount of Rs 50 (Rupees Fifty only) per gram from the issue price to those investors who apply online and the payment is made through digital mode. For such investors the issue price of Gold Bond will be Rs 5,876 (Rupees Five Thousand Eight Hundred Seventy Six only) per gram of gold.


भारत सरकार की अधिसूचना संख्या फ़.संख्या.4(6)-B(W&M)/2023 दिनांक 14 जून, 2023 के संदर्भ में, सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड्स 2023-24 (श्रृंखला-I), 19-23 जून, 2023 की अवधि के लिए खोली जाएगी। सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड्स 2023-24 (श्रृंखला-I) की निपटान तिथि 27 जून, 2023 होगी। इस अभिदान अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,926 (पाँच हज़ार नौ सौ छब्बीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 16 जून, 2023 में भी प्रकाशित किया गया है।

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करते हैं, को निर्गम मूल्य में रु.50 (पचास रुपये मात्र) की छूट देने का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य रु5,876 (पाँच हज़ार आठ सौ छिहत्तर रुपये मात्र) प्रति ग्राम स्वर्ण होगा।

18 Nov 2021

शादी के बाद रणबीर-आलिया के नए घर में ऋषि कपूर को डेडिकेट किया जाएगा

बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई में अपना नया घर बनवा रहे हैं, जहां वो दोनों शादी के बाद साथ रहेंगे। सूत्र के मुताबिक, दोनों के इस घर में ऋषि कपूर के नाम एक स्पेशल कमरा तैयार किया गया है, जिसमें दिवंगत एक्टर की चीजों को रखा जाएगा और यह कमरा उनको डेडिकेट किया जाएगा।


रणबीर-आलिया के इस घर में सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद होंगी


रणबीर और आलिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों के इस घर में सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद होंगी। साथ ही यह भी बताया कि रणबीर और आलिया की शादी ऋषि कपूर का सपना था। ऋषि की पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर ने उनकी सारी चीजों को काफी प्यार से संभालकर रखा है, जैसे उनकी फेवरेट कुर्सी से लेकर फेवरेट बुकशेल्फ तक। इन सभी यादगार चीजों को उस कमरे में सजाया जाएगा।



रणबीर-आलिया ने कॉन्ट्रैक्टर को 2022 से पहले काम पूरा करने को कहा है


रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि रणबीर और आलिया ने अपने घर को डिजाइन करने में काफी मेहनत की है। यहां तक ​​कि नीतू ने भी घर के लिए अपने सुझाव दिए हैं कि कैसे परिवार के रीति रिवाजों के लिए कैसे स्पेस बनाना है और उन्हें वैसे ही बरकरार रखा जाए जैसे कि यह उनके पुराने निवास कृष्ण राज में था। रणबीर और आलिया दोनों ही अपने घर को कोजी और खूबसूरत बनाना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने कॉन्ट्रैक्टर को 2022 से पहले काम पूरा करने को कहा है।


अप्रैल 2022 में हो सकती है रणबीर-आलिया की शादी


ऋषि कपूर का निधन कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अप्रैल 2020 में हो गया था। पहले खबरें थीं कि आलिया और रणबीर दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने के बाद अगले साल अप्रैल 2022 में ही शादी के बंधन में बंधेंगे।


फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे आलिया और रणबीर


वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया के पास एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर', संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और करण जौहर की फिल्म 'तख्त' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। वहीं रणबीर की बात करें तो वो लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम भूमिका में होंगे।

A News Center Of Positive News By Information Center