Search Here

26 May 2024

भारतीय नौसेना पोत आईएनएस किल्टन द्वारा मुरा, ब्रुनेई की यात्रा

 

भारतीय नौसेना का पोत किल्टन आज 25 मई 24 को ब्रुनेई के मुरा पहुंचा और रॉयल ब्रुनेई नौसेना ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती का एक हिस्सा है। यह यात्रा दोनों समुद्री राष्ट्रों के बीच मित्रता और सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए तैयार है।

भारतीय नौसेना के इस पोत किल्टन की यह यात्रा परस्पर उस पेशेवर बातचीतखेल सम्बन्धोंसामाजिक आदान-प्रदान और सामुदायिक आउटरीच पर केंद्रित हैजो दोनों देशों और नौसेनाओं के साझा मूल्यों को प्रदर्शित करती है। यह यात्रा भारतीय नौसेना और रॉयल ब्रुनेई नौसेना के बीच समुद्र में समुद्री साझेदारी अभ्यास के साथ समाप्त होगी। दोनों नौसेनाएं सामरिक कौशल  को आगे बढ़ाएंगी जो पारस्परिक श्रेष्ठता और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी।

आईएनएस किल्टन चार पी 28 पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों (एंटी-सबमरीन वारफेयर-एएसडब्ल्यू) की  कार्वेट में से तीसरा है जिसे स्वदेशी रूप से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआईएसई), कोलकाता द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pics(3)5RY5.jpg

A News Center Of Positive News By Information Center