Search Here

7 May 2020

विशाखापट्टनम : तीन किलोमीटर तक फैली जहरीली गैस, 5,000 से ज्यादा लोग बीमार, 5 की मौत



आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam andhra pradesh)में के आरएस वेंकटपुरम (RR Venkatapuram) गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके परपुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची. बताया कि कम से कम 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए और 5 की मौत हो गई.

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने बताया कि आर.आर. वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई है.

नगर आयुक्त ने तीन मौतों की पुष्टि की. आयुक्त के अनुसार संख्या अधिक हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार यह गैस तीन किलोमीटर के दायरे में फैली है और कुछ गांवों को खाली कराया गया है.

Source - News 18 

A News Center Of Positive News By Information Center